Skip to main content

क्या होगा अगर हम एक छोटा सा तुच्छ सा रोबोट बनाए तो ?

क्या होगा अगर हम एक छोटा सा तुच्छ सा रोबोट बनाए तो ?

हर किसी का ये सवाल है कि हम आने वाली काल में मतलब भविष्य काल में अपने आप को और आने वाली पीढ़ी को आधुनिक कैसे बना सकते हैं तो इसी में मैंने अभी एक विचार प्रकट किया है कि जैसे कि हम जानते हैं की रोबोट का चलन आज के समय में आम बात हो चुकी है तो क्यों ना हम पार्टिकल रोबोट मतलब छोटा सा रोबोट तैयार करें जो किया कार में छोटा होगा लगभग एक छोटे से कंचे के बराबर और हम चाहते हैं कि उस का आकार छोटे से छोटा हो ताकि हम उसे अपने जरूरत के हिसाब से जिस भी वस्तु में डालना चाहे डाल सके मेरा मतलब है कि वह जो चीज होगी वह कंचे की तरह छोटे छोटी होगी यह दिखने में तो मामूली छोटे छोटे दाने बराबर के होंगे लेकिन इन तकनीकी उपयोग में इस तरीके से इस्तेमाल कर आ जाएगा कि अपने आप को किसी भी भेष में जोड़कर बना ले अर्थात यह किसी भी तरीके से अपने आप को जोड़ सकेंगे और इन में चुंबकीय शक्ति का इस तरीके से उपयोग होगा कि समय आने पर यह खुद को इतना मजबूत कर लें कि इन्हें घर की दीवाल मनाने का और समय-समय पर इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे की कुर्सी सोफा बनाया जा सके ना सिर्फ इतना ही इनका उपयोग हम आगे जाने वाली आर्मी में भी कर सकते हैं मेरा मतलब है कि सेना में क्योंकि सेना में अगर कोई सामने से हमला कर दे तो उस समय में हमें मजबूत दीवार बनाने की चाहिए जैसे ही हमला करेंगे तो हो सकता है उसकी दीवाले बिखर जाए लेकिन इस तरीके की आधुनिक तकनीक आगे आने वाले समय में बहुत कारगर साबित होगी और इससे हम काफी सारी चीजें बना सकेंगे और हो सकता है यह हमारे जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव लाएं इसे बनाने का सबसे आसान तरीका जो मैं जानता हूं वह तो यह है कि अगर हम एक छोटे से गेंद की आकार की चीज की तरह उनको आपस में जोड़कर कुछ बनाएं । क्योंकि हमने देखा है कि कैसे बहोत सारी कंपनियों अलग अलग अंग बनाकर किसी वस्तु को बनाती है, अगर हमारे सारे अंग छोटे-छोटे  कण से सामान बनाएं तो वह बहोत सस्ता और आधुनिक होगा, साथ ही उसका विनाश करना भी कठिन होगा , क्योंकि जैसे ही कोई उसे तोड़ेगा वह वसतु टूटकर वापस जुड़ जाएगी । लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते है‌, अगर हम ऐसी अविनाशी तकनीक बना देंगे तो हो सकता है वह मानव समुदाय के विरुद्ध ही उपयोग में हो ।

Comments

Popular posts from this blog

📧📱Contact US

tackmac Production ™ Our company provides our best for those who believe to find online services and help . For any problem and query email is at (main email) inforatme@gmail.com। (click here to mail now) For any query email us at trixcustumercare@gmail.com For more query(secondary email) trixmbl@gmail.com Call us  :- +91-9109090464 Visit for more https://tackmac.blogspot.in/ Or https://tackmac.blogspot.com / Contact link : https://goo.gl/ vSxHNn . . . Be a member of tackmac Production ™ Sign up by clicking here

७५ दिनों के लिए चुनोती एवं उसके नियम , 75 Days challenge and its rules

७५ दिन प्रोग्रैमर आवाहन  75 days programmer challenge आपने सभी ने ७५ हार्डस का नाम तो सुना ही होगा , बस उसका ही एक उन्नत संस्करण आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है , जो की एक कंप्युटर प्रोग्रैमर के लिए बनाया गया है , जिसमें बहुत सी चीजें हमने अपने हिसाब से डाली है , कहते है की अगर कोई ४५ दिनों तक कोई भी कार्य करे तो उसकी आदत लगा या छोड़ सकता है , इसलिए हमने ये भी ध्यान में रखा है , ये चुनोती खास कर हमने स्वयं को सुधारने के लिए ओर साथ ही मोटे ओर आलसी प्रोग्रैमर के जीवन को सुधारने के लिए बनाया है , इसमें खास प्रकार की दिनचर्या है जिसमें कुछ चीजें पक्की है तो आईए जानते है वोह दिनचर्या को परंतु उसके पहले हम देखते है ७५ दिनों की वोह चुनोती जो दुनिया अपना रही है : उसमें मुख्य रूप से हमारे पास निम्न बातें है : कोई आहार चुनिये ओर उसको अगले ७५ दिनों के लिए अपनाए  दिन में दो ४५ मिनट की कसरत करना है , जिसमें से  एक अपने गृह के बाहर की होना चाहिए  दिन में ४ लिटर पानी पीना   किसी भी काथेतर साहित्य के १० पृष्ठ पढ़ना  अपनी प्रगति की आलोकलेख्य लेना है (फोटू) और अगर इसमें से कोई भी चीज या बिन्दु किसी दिन

Correct Hanuman Chalisa || शुद्ध हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा  Hanuman Chalisa दोहा श्रीगुरु चरन सरोज रज निजमनु मुकुरु सुधारि। बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।। बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।। चौपाई जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।। रामदूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।। महावीर विक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी।। कंचन वरन विराज सुवेसा। कानन कुण्डल कुंचित केसा।। हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै। काँधे मूँज जनेऊ साजै। शंकर स्वयं केसरीनंदन। तेज प्रताप महा जग वन्दन।। विद्यावान गुणी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।। प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया।। सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा। विकट रूप धरि लंक जरावा।। भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्र के काज संवारे।। लाय सजीवन लखन जियाये। श्